कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) लुधियाना ने करवाया सेमिनार, क्षेत्रीय आयुक्त सौरभ स्वामी की अगुवाई में हुए प्रोग्राम में जुटे 250 से अधिक संस्थानों के प्रतिनिधि
March 7, 2024
Epfo-Employees-Provident-Fund-Or

Harman Singh & Ritik Kumar / Ludhiana

आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) क्षेत्रीय कार्यालय , लुधियाना द्वारा नियोक्ताओं के साथ साक्षात्कार के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई माननीय क्षेत्रीय आयुक्त सौरभ स्वामी द्वारा की गई। इस सेमिनार में कार्यालय के क्षेत्रीय आयुक्त महोदय शशांक कुमार पांडेय, सहायक आयुक्त पी.सी.चौहान, सभी प्रवर्तन अधिकारी, सीआईसीयू से डिप्टी हैड दीपक जैन, रालसन टायर से विभागाध्यक्ष रूप रविंदर विभागाध्यक्ष, मेट्रो टायर से सीनियर वीपी एचआर एस.डी.यादव, ओशो फ़ोर्ज से वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद शर्मा, आरती स्टील्स से एचआर हैड शुभिन्द्र मोदगिल, नाहर स्पीनिंग मिल्स से एवीपी अनिल शर्मा, बहादुर के टेक्सटाइल असोशिएशन के प्रेसिडेंट तरुण जैन, फ़ैडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल आर्गेनाईजेशन (FICO) से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनजिंदर सिंह सचदेवा एवं अन्य कई संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस सेमिनार में बड़े संस्थानों से लगभग 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सेमिनार में नियोक्ताओं को ऑनलाइन सर्विस के तहत केवाईसी अपडेशन, ई-नोमिनेश्न, डीएससी एप्रूवल, ऑनलाइन ईसीआर, पासबुक जेनेरेशन एवं नियोक्ताओं के कर्तव्यों के संबंध में जानकारी से प्रवर्तन अधिकारी अन्नुश्री व आकाश वर्मा द्वारा स्लाइड-शो के माध्यम से अवगत करवाया गया। इन सभी विषयों पर जानकारी देने का मुख्य उद्देश्य नियोक्ताओं को उनके कर्मचारियों के प्रति दायित्व से अवगत करवाना था क्योंकि नियोक्ता ही वो कड़ी है जो हमारे संगठन को कर्मचारियों से जोड़ता है। सेमिनार के दौरान प्रश्नोतर सत्र भी रखा गया जिसमें नियोक्ताओं व संस्थानों से आए प्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर कई सवाल भी किए जिनका जवाब स्वयं क्षेत्रीय आयुक्त-I महोदय द्वारा दिया गया।

सीआईसीयू (CICU) के डिप्टी हेड दीपक जैन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन सेवाओं और निधि आपके निकट ”एक पहल” की सराहना की। क्षेत्रीय आयुक्त-I ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संगठन का हमेशा से प्रयास रहा है कि कर्मचारियों को बेहतर सेवायें प्रदान करे। इस कार्य को अधिक बेहतर बनाने में आप सबके सहयोग की आवश्यकता है। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य नियोक्ताओं को ईपीएफ़ओ की विभिन्न योजनाओं व क़ानूनों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सभी नियोक्ता अपने संस्थान में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को ईपीएफ़ओ की योजनाओं से अवगत करवाएं। मेरी सर्वथा कोशिश रहेगी कि मैं आपकी उपेक्षाओं पर खरा उतरु।

सेमिनार का समापन सतीश कुमार सिंह, व.सा.सु.सहायक द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा किया गया।

Epfo Employees Provident Fund Organisation EPFO Ludhiana Regional Provident Fund Commissioner


Recommended Stories